Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-जिले में पहुंचे मंडलायुक्त की मीटिंग में होमगार्ड ने पत्रकार पर किया हमला,तो आक्रोशित पत्रकारों ने भी अधिकारियों को 3 घंटे तक बनाया बंधक

आरोपी होमगार्ड शेष नाथ सिंह
  • कवरेज के दौरान पत्रकार से होमगार्ड ने की बदसलूकी,तो आक्रोशित पत्रकारों ने दर्ज कराया मुकदमा

सुल्तानपुर। यूपी में सीएम योगी पत्रकारो को कवरेज करने में सहूलियत प्रदान करने का चाहे जितना आदेश पारित कर दे लेकिन मित्र पुलिस अपने आदत से बाज नही आती है।ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर जिले से सामने आया है। जहाँ पर अयोध्या मंडलायुक्त नवदीप रिनवा सुल्तानपुर जिले के जिलाधिकारी परिसर में मीटिंग करने पहुंचे ही थे।वही पर मीटिंग की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार राजदेव शुक्ल से तैनात होमगार्ड सिपाही अभद्रता करने लगा।देखते ही देखते मनबढ़ सिपाही पत्रकार से मारपीट पर आमादा हो गया।पीड़ित पत्रकार ने पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया।बहरहाल पत्रकार से अभद्रता की सूचना मिलते ही जिले के सैकड़ों पत्रकार समेत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी व वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र द्विवेदी के साथ ही अन्य पत्रकार संगठन के मुखिया भी पहुंच गए।जिले के पत्रकारों ने मामले को लेकर तीन घंटे कमिश्नर,डीएम एसपी को कलेक्ट्रेट में बंधक बनाएं रखा।

इतना ही नही सभी पत्रकारों ने वीडियो फुटेज के आधार पर वर्दीधारी होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज करने व निलंबन की मांग करते हुए कार्यवाही पर अड़े रहे । एसडीएम चंद्र प्रकाश पाठक तहसीलदार विदुषी सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट कहकशा अंजुम नगर कोतवाल व क्षेत्राधिकारी पत्रकारों को मनाने में नाकाम रहे ।

घंटों प्रदर्शन व नारेबाजी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पत्रकारों को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया इसके अतिरिक्त डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड ने मारपीट व अभद्रता करने वाले होमगार्ड पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। बहरहाल पत्रकार की तहरीर पर नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है ।