
- जिला अस्पताल,जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन,तहसील सदर का विहगम दृश्य
सुलतानपुर।आज़ादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी भवन व जिला अस्पताल तिरंगे की रोशनी से जगमग हो उठा है। हर घर तिरंगा की मुहिम में पूरा शहर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में डूब गया है। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।15 अगस्त को समस्त सरकारी भवन व गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि खुले रहेगें तथा इन स्थलों पर खादी निर्मित राष्ट्रध्वज सम्मान पूर्वक फहराया जायेगा।
- एसपी सोमेन बर्मा बोले जश्न में खलल डालने वालों पर होगी कार्रवाई :
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के जश्न में खलल डालने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अराजकतत्वों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिसकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है।एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि सीमावर्ती जिलों को जोड़ने वाली एक दर्जन से अधिक सीमाओं व जिले भर में 50 से अधिक संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी की जा रही है। जिम्मेदारों की अगुवाई में होटलों, रेस्टोरेंट, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर खाकीधारियों की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बसों की चेकिग के साथ ही मुसाफिरों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है।




- रेड क्रॉस सोसाइटी ने डीएम को सौंपा ध्वज
रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य गौरव शुक्ला ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता राष्ट्रीय ध्वज भेंट किया।इसके साथ ही नागरिकों से 75 वें स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाने का आवाहन भी किया। इस मौके पर अफसर सीआरओ शमशाद हुसैन एसडीएम सीपी पाठक व डीएम पेशकार कमल श्रीवास्तव, मुजाहिद अहमद कर्मी मौजूद रहे।


