
- सुल्तानपुर मे पेट्रोल पंप से असलहे के बल पर 50 हजार की लूट, बदमाश फरार, मुकदमा दर्ज
सुल्तानपुर।जिले में लखनऊ-वाराणसी NH पर कोतवाली नगर क्षेत्र में पेट्रोल पर 50 हजार लूटकर बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की है। नगर कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज हो गया है।
घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे के आसपास की है। कोतवाली नगर के अमहट के आगे महिंद्रा शोरूम के निकट स्थित केबीएस पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात बदमाश आ धमके। पेट्रोल पंप के सेल्समैन मुकेश पांडेय का कहना है कि बदमाशों ने असलहा सटा कर उससे 50 हजार कैश और एक मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना के समय तीन और सेल्समैन भी पेट्रोल पंप पर मौजूद थे।

सेल्समैन के मुताबिक चीख-पुकार लगाने के बावजूद मौके पर स्थानीय लोगों की मदद नहीं मिल सकी है। इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई है।यह भी कहा जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए हैं। पूरे मामले में स्वाट टीम प्रभारी उपेंद्र सिंह को भी जल्द खुलासे की बागडोर एसपी के तरफ से सौंपी गई है। एसपी के मुताबिक पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं,अगल-बगल के जिलों को भी अलर्ट किया गया है। जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। मुकेश ने घटना की सूचना तत्काल पेट्रोल पंप मालिक कसीर अहमद को सूचना दिया। वे तत्काल मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना के बाबत जानकारी दिया।

सूचना मिलते ही एसपी सोमेन वर्मा, एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी व नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में करीब तीन घंटे तक पुलिस टीम ने सघन जांच पड़ताल की। देर रात की घटना से लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनसनी की स्थिति देखी जा रही है।वही एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लूट कांड से संबंधित तहरीर मिली है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द मामले का अनावरण किया जाएगा।