
सुल्तानपुर में मतदाता पुनरीक्षण का चल रहा विशेष अभियान,बूथों पर जाएं नए वोटर
सुल्तानपुर।18 वर्ष पूरा कर चुके नए युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान जिले भर में आयोजित किया गया है। मतदाता पुनरीक्षण के इस विशेष अभियान में संबधित प्राथमिक पाठशाला में बूथ लेवल अफसर और सहयोगी कर्मचारी को सुबह 10 से 5 के बीच उपस्थित रहने के निर्देश जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना की तरफ से दिए गए हैं। कमिश्नर अयोध्या विशेष रूप से इन बूथों की पड़ताल करने आ रहे हैं।सदर तहसील में राजस्व निरीक्षक माता प्रसाद उपद्याय के साथ लेखपाल वहीद अहमद, शैलेन्द्र श्रीवास्तव ,
अरुण कुमार श्रीवास्तव ,बीएलओ समेत दर्जनों कर्मचारी बालिग हो चुके मतदाताओं के नाम सूची में बढ़ाने में लगे हैं।कुड़वार/ बंधुवा कलां के राजस्व निरीक्षण माता प्रसाद उपाध्याय आदि क्षेत्र में टीम संग प्रक्रिया में लगे रहे।आरके दफ्तर के रजिस्ट्रार कानूनगो जितेंद्र सिंह ने बताया कि सभी क्षेत्रों से डेटा कलेक्शन किया जा रहा हैं।