Monday, September 15, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर विराट रक्तदान महायज्ञ शिविर में हजारों रक्तदानी करेंगे रक्तदान,मां भगवती का जन्मोत्सव पर होगा रक्तदान

सुल्तानपुर।माता भगवती देवी शर्मा के 100वे जन्मदिवस पर गायत्री परिवार के आवाहन पर जनपद की सभी संगठन सयुंक्त सेवा समिति के बैनर तले विराट रक्तदान महायज्ञ में ब्लड देकर आहुतियां देंगे।यह पर्व बच्चों,महिला पुरुषों को याद रहे उत्सव मनाया जाएगा,महापुरुषों को याद किया जाएगा।21सितंबर को जेल रोड स्थित एक मैरिज लॉन में वृहद कैंप का आयोजन है।


प्रायः देखा जाता है कि ब्लड के अभाव में खास तौर से कैंसर पीड़ितों की जान चली जाती है।ऐसे में ब्लड की सर्वाधिक जरूरत कैंसर पेशेंट को रहती है। इनकी मदद में आगे आने को समाज के महादानी तैयार है। जो वृहद स्तर पर विराट रक्तदान – महायज्ञ शिविर का आयोजन हो रहा है।जनपद के सभी सामाजिक सेवा संगठनों से जुड़े लोग पूरे परिवार के साथ रक्तदान एवं महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हो रहे है,कार्यक्रम की विशेषता मे रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ रक्त विशेष रूप से कैंसर पेशंटों की जरूरत पर काम आयेगा।रक्तदान कार्यक्रम के सहसंयोजक/समाजसेवी डॉ ए.के सिंह,गायत्री परिवार से जुड़े समाजसेवी/वरिष्ठ बाल रोग के डॉ सुधाकर सिंह व गोमती मित्र मंडल के अधिवक्ता रुद्र प्रताप सिंह मदन,परितोष गुप्ता कार्यक्रम व्यवस्थापक ने रक्तदान कार्यक्रम की रूप रेखा और तैयारियों से लेकर समापन तक की जानकारी दिया।जिले के सभी लोगों से रक्तदान कर लोगों की मदद करने का महादानियो से आवाहन किया गया।

प्रदेश से आठ ब्लड बैंक टीम केजीएमयू लखनऊ, आईएमए लखनऊ, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज,अयोध्या मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज, सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज, गोमती ब्लड बैंक सुल्तानपुर टीम की सहभागिता रहेगी।ये मौका है अखिल विश्व गायत्री परिवार की “माता भगवती देवी शर्मा जी” के जन्मशताब्दी का। ये पूरे प्रदेश मे साधना एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है।इस महायज्ञ को किशोरी वाटिका मैरिज लॉन जेल रोड गभड़िया पर 21 सितम्बर 2025 को प्रातः 8 बजे से 4 बजे तक आयोजन होगा।इसमें रक्तदानी के साथ अपने बच्चों व परिजनों को अवश्य लाए जिससे वे भी प्रेरित हो।आगे भी ये कारवां निर्बाध गति से चलता रहे।इस वृहद रक्तदान में पत्रकार भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

यदि इस रक्तदान महादान शिविर में आप भी रक्तदान करना चाहते है तो हमे सम्पर्क करें।