Sunday, December 21, 2025
Light
Dark

यूपी में एनकाउंटर का ‘सुपर संडे’: महज 5 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दो इनामी बदमाश ढेर

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस और STF का शिकंजा और कसता जा रहा है। आज रविवार की सुबह यूपी पुलिस के लिए ‘एक्शन पैक्ड’ रही, जहां महज 5 घंटे के भीतर दो अलग-अलग जिलों में दो इनामी बदमाशों को ढेर कर दिया गया।यूपी में रविवार सुबह 5 घंटे के अंदर दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर हो गए। पहला एनकाउंटर सुबह 3 बजे बुलंदशहर में हुआ। यहां पुलिस ने 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर को एनकाउंटर में गोली मारकर ढेर कर दिया।

दूसरा एनकाउंटर बुलंदशहर से 200 किमी दूर सहारनपुर में सुबह 8 बजे हुआ। यहां STF ने बदमाश डकैत सिराज को मार गिराया। उस पर एक लाख का इनाम था। प्रदेश में 85 दिनों में 14वां बदमाश एनकाउंटर में ढेर हुआ है।यूपी STF को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के गंगोह में सिराज किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही STF ने इलाके में घेराबंदी कर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF ने उसे मार गिराया। सिराज सुल्तानपुर का रहने वाला था। उस पर हत्या, लूट, डकैती समेत 30 मुकदमे दर्ज थे।

सुल्तानपुर से हत्या का अभियोग में वांछित तथा 100000/-का पुरस्कार घोषित अपराधी सिराज अहमद पुत्र मंसूर अहमद निवासी लोले पुर थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पंजाब हरियाणा के बार्डर से आकर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई । घेराबंदी के दौरान सिराज द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही की गई जिसके दौरान गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है ।जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।मोटर साइकिल गाड़ी,पिस्टल ३0 बोर ,पिस्टल ३२ बोर ,भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस ३० बोर और ३२ बोर,खोखा कारतूस, चार मोबाइल फ़ोन, 2 वाई फाई डोंगल,छोटा बैग, आधार आदि कुछ कागजात ,सिराज का 30 मुकदमों का आपराधिक इतिहास है जिनमें हत्या,हत्या के प्रयास ,रासुका जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों एवं जनपदों में पंजीकृत है।