सुल्तानपुर में जानलेवा हमला व लाइसेंसी रिवॉल्वर छीनने के मामले में दर्ज किया बीस घंटे बाद लूट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा
सूचना पर पुलिस चौकी के दरोगा ने की होती कार्यवाही तो न होती बड़ी घटना।
-रिटायर्ड फौजी पर घर में घुस कर किया था हमला,रिवॉल्वर छीन की फायरिंग,आरोपी रिवॉल्वर लेकर हुए फरार।
सुल्तानपुर।गोसाई गंज थाने के भरथीपुर गांव में फौजी के घर घुसकर मारा पीटा,रिवाल्वर छीन कर जानलेवा हमला किया और रिवाल्वर लेकर हिस्ट्री शीटर फरार हो गया।फिलहाल करीब बीस घंटे बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया।लेकिन अभी तक न तो आरोपी पकड़े गए न ही रिवाल्वर बरामद हो सकी है।
पीड़िता रानी सिंह पत्नी सुधीर सिंह की माने तो गुरुवार की शाम गांव के ही सौरभ सिंह उर्फ प्रिंसू ,अभिषेक सिंह,सुनीता,अनीता एक जुट हो लोहे की रॉड,लाठी,डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस आए।घर में रखी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी छीन कर पीड़िता के पति रिटायर्ड फौजी सुधीर सिंह पर फायर झोंक दिया,फिलहाल वे बच गए तो पीट पीट कर अधमरा कर डाला।जाते जाते जान से मारने की धमकी देते हुए रिवॉल्वर भी उठा ले गए।सूचना पर डायल 112,एम्बुलेंस व चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे।जबकि लोकल पुलिस दरोगा दुर्गेश त्रिवेदी व थाने में पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था।दरोगा जी गम्भीरता से लिए होते तो ये नौबत न आती।पता तो यहाँ तक चला है कि घटना के दिन भी दूरभाष पर दरोगा जी को बताया गया था कि कही कोई विवाद न हो जाय मौके पर जाकर देख ले,लेकिन दरोगा साहब को फुर्सत कहां जिसका नतीजा रिवॉल्वर छीनने,मार पीट,जान लेवा हमले का शिकार फौजी परिवार हो गया।
सूत्रो की माने तो हमलावर आरोपी सौरभ सिंह,अभिषेक सिंह थाने के हिस्ट्री शीटर है।एक अन्य लूट के मामले में गुजरात प्रांत की पुलिस जेल भेज चुकी है। खैर करीब बीस घंटे बाद पुलिस ने मुकदमा दो दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक न तो कोई आरोपी पुलिस के पकड़ में आए है न ही फौजी की लाइसेंसी रिवॉल्वर ही बरामद हो सकी है।फिलहाल थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों व रिवॉल्वर की तलाश की जा रही है।समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तारी अथवा बरामदगी जैसी कोई सफलता नहीं मिल पाई थी।








