जाम से बेहाल सुल्तानपुर,10 हजार छात्रों संग आंदोलन की दी चेतावनी-विनोद सिंह
हथियानाला पर बनेगा नया विद्युत शवदाहगृह,बल्दीराय के 57 गांव सदर तहसील में शामिल।
पहले पत्रकारो के हित की बातो को सुनने को तैयार नहीं,काफ़ी अनुरोध पर पत्रकारों के संकुल बनने में आ रही समस्या पर साथ देने का विधायक ने किया वादा।
सुल्तानपुर(दस्तक भारत न्यूज )।शहर में लगातार लग रहे जाम और बदहाल यातायात व्यवस्था से आमजन को राहत दिलाने के लिए शहर विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे 10 हजार विद्यार्थियों के साथ सड़कों पर उतरकर जनआंदोलन करेंगे।
विधायक का साफ कहना है कि सुल्तानपुर को जाम मुक्त कराना अब उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता बन चुका है।मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि शहर की जाम की समस्या अब केवल असुविधा नहीं,बल्कि आम लोगों के लिए गंभीर संकट बन गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि अवैध अतिक्रमण के कारण सड़कें सिकुड़ गई हैं और यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।यदि प्रशासन इच्छाशक्ति के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए तो शहर को जाम से स्थायी राहत मिल सकती है।विधायक ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सुल्तानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन की मांग की है।मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया।विधायक का कहना है कि विकास प्राधिकरण के बिना अव्यवस्थित निर्माण और अतिक्रमण पर नियंत्रण संभव नहीं है।विधायक ने कुछ अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे वीसी में हैं या मीटिंग में व्यस्त हैं जैसे बहाने बनाकर न तो जनप्रतिनिधियों से मिलते हैं और न ही जनता की समस्याएं सुनते हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत भी की गई है।

विधायक ने कहा कि डर के माहौल में प्रशासन नहीं चल सकता और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देना अधिकारियों का दायित्व है।विधायक ने कहा कि सुल्तानपुर में जाम की सबसे बड़ी वजह अवैध अतिक्रमण है। यदि ईमानदारी से अभियान चलाया जाए तो सड़कों को चौड़ा कर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब केवल कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे।विधायक विनोद सिंह ने बताया कि बल्दीराय तहसील के 57 गांवों को सुल्तानपुर जिले की सदर तहसील में बड़े प्रयास के बाद शामिल कर लिया गया है। इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।विधायक ने कहा कि इससे ग्रामीणों को प्रशासनिक कार्यों में सहूलियत मिलेगी और विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।रविवार दोपहर जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में विधायक ने बताया कि शहर के विनोबा पुरी मोहल्ले स्थित हथियानाला पर नया विद्युत शवदाहगृह बनाया जाएगा। इसको लेकर शासन स्तर पर बातचीत चल रही है और शीघ्र ही योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी है। इससे शहरवासियों को अंतिम संस्कार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
घुमंतू व्यपारियों के लिए होगी एक स्थान पर व्यवस्था
पत्रकार वार्ता में विधायक ने बताया कि ठेला-खोमचा और अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को एक स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए जिलाधिकारी से लगातार बातचीत चल रही है। रोडवेज बस स्टेशन पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बस स्टेशन को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है।उन्होंने बताया कि मजदूर मंडी को फ्लाईओवर के नीचे स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास तेज किए गए हैं। इस संबंध में पूर्व सांसद मेनका गांधी के पुराने प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है।विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि सैकड़ों किलोमीटर सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण, पुल-पुलियों और रेलवे क्रॉसिंग की स्वीकृति, पार्किंग स्थलों का निर्माण, वैकल्पिक मार्गों का विकास तथा स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे कराए गए हैं।गोलाघाट पुल व टेढ़उ ई से शहर तक मार्ग चौड़ा किया जा रहा हैं।अमहट में फ्लाइओवर का प्रयास चल रहा हैं।जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।अंत में विधायक ने दोहराया कि यदि प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए, तो वे छात्रों, युवाओं और आम नागरिकों के साथ बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर की जनता अब जाम में फंसकर परेशान नहीं होना चाहती।

पत्रकारो को एक साथ बैठने हेतु संकुल के सवाल को टालते रहे विधायक
पूर्व मंत्री ने पत्रकारों से कहा गया कि आज आप लोगो से मैं सवाल करूँगा।इसी बहाने तीन वर्ष में कराए गए विकास कार्यो का खाका विधायक विनोद सिंह ने प्रस्तुत किया।इसी पर सीनियर पत्रकार अनिल द्विवेदी ने पत्रकारों के एक साथ एक स्थान पर बैठ कर समाचार संकलन की व्यवस्था न होने की बात कही।जब अन्य जनपदों में जनप्रतिनिधियो के सहयोग से मीडिया संकुल भवन बने है।जिसमे हर दिन अखबार आने,टीवी,इंटरनेट सेवा के साथ ही बैठने ही नहीं ठहरने तक की व्यवस्था है।यहाँ के पत्रकार इन सुविधाओं से वंचित है।इस विधायक ने रोकते हुए कहा कि पहले ये बताइए एक विधायक को करना क्या चाहिए।जबकि करोड़ो रू सरकार से आबंटित है फिर भी नहीं हो पा रहा हैं ।मीडिया ने कई प्रमुख पहल पर विधायक की सराहना किया।विधायक ने कहा कि लिखित तौर पर चाहे जो समस्या व कार्य हो उसे अवगत कराए।पूरा प्रयास करने का वादा किया।कई समस्याओं को बेनू शुक्ला,दर्शन साहू,आशुतोष आदि ने उठाया।






