Thursday, January 8, 2026
Light
Dark

सुल्तानपुर में छात्रा का मर्डर:- धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या,इलाज के दौरान मौत

सुल्तानपुर।एक नाबालिग छात्रा अपने घर पर अकेली पाकर शराबी युवक ने धारदार हथियार से गला रेत दिया।जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।हत्या की वजह का पता किया जा रहा है।एसपी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।हर पहलू की जांच की जा रही है।


मामला कूरेभार थाने के करीब दो किमी दूर स्थित गांव का हैं। जहां 13वर्षीय कक्षा नौ की छात्रा अपने घर पर अकेली थी।मंगलवार की अपराह्न धारदार हथियार से गला रेत कर छात्रा की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हत्यारोपी भाग निकला। मृतका के पिता ने गांव निवासी विनीत व उसकी मां सरस्वती देवी पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते कूरेभार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वारदात के बाद से हत्यारोपी फरार है। उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है।ग्रामीणों के मुताबिक मृतका अपने दादा व दादी के साथ गांव के बाहर वाले घर में रहती थी। उसका एक घर गांव में भी है। वहां पर उसके माता-पिता व भाई-बहन रहते हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार दोपहर बाद दादा व दादी खेत गए थे।अचानक बेटी को खून से लथपथ हालत में अपना गला पकड़े हुए उनके पास पहुंची। वह बोल नहीं पा रही थी। उसने इशारे से कागज,पेन मांगा। कागज पर उसने लिखा कि दादा-दादी खेत में हैं। उसने अपने पापा का मोबाइल नंबर लिखा। कागज में सबसे नीचे विनीत लिखने के बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ी।आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कूरेभार पहुंचाया गया। वहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह के मुताबिक दोनों परिवार के बीच रंजिश चल रही है। पुत्री की हत्या करने का आरोप विनीत पर लगाया है।पुलिस विनीत की तलाश कर रही है। मां को हिरासत में पुलिस ने ले लिया है।फिलहाल एसपी ने टीम गठित कर दिया है जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। इधर जिले में अपराध जिस तरह से बढ़ रहा है उससे स्पष्ट है थानों की पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम जरूर है।