
- अतीक हत्याकांड के बाद केंद्र की पहल, जर्नलिस्ट बनकर पहुंचे थे हमलावर
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) केंद्र सरकार ने गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में मीडिया कर्मी बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का फैसला किया है।पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे पत्रकारो को सुरक्षा प्रदान लव नियम कानून को Standard operating procedure for Journalist नाम दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के मार्गदर्शन में पत्रकारों की सुरक्षा और सिक्योरिटी के लिए एसओपी तैयार करेगी.

उन्होंने बताया कि प्रयागराज में पत्रकार बनकर आए तीन हमलावरों द्वारा अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है। अहमद और अशरफ की शनिवार रात को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे पत्रकारों से बात कर रहे थे
यह दस्तक भारत न्यूज की ‘ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसके कंटेंट के लिए दस्तक भारत जिम्मेदार नहीं है.