प्रदीप पांडेय,संवाददाता,बीकापुर..अयोध्या।कैंप कार्यालय बीकापुर मे सभी पुराने एवं नए कांग्रेसियों के साथ स्थानीय कांग्रेसियों ने सोनिया गांधी का 79 जन्मदिन बड़ी धूमधाम से युवा और बुजुर्ग कांग्रेसी के साथ मिलकर मनाया गया। उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घ आयु के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाया गया।
कार्यालय के मुखिया एवं संगठन के जिला मंत्री नेता महमूद अहमद के साथ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम तेज वर्मा एडवोकेट, दीप नारायण शुक्ला ,प्रशांत दुबे ,वासुदेव पांडे ,बब्बू पांडे ,सुमित जायसवाल ,राम उजागिर निषाद आदि दर्जनों लोगो की उपस्थिति में मिष्ठान वितरण करके सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया। कैम्प कार्यालय के मुखिया नेता महमूद अहमद ने आपने विचार व्यक्त करते हुए, सोनिया गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस कुर्सी के लिए आज के नेता सभी गंदा कार्य करने के लिए तैयार मिलेंगें। जब की देश की जनता द्वारा पूर्ण बहुमत के बाद भी देश को आगे बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री की कुर्सी को त्याग दिया था।








