बरामद करने के बाद एसपी ने बेटी को दिया चॉकलेट ,बोले तुम बहादुर लड़की हो..
सुल्तानपुर।जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े एक तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। यह सप्ताह भर के भीतर अपहरण का दूसरा मामला है।
जानकारी के अनुसार, प्रतापपुर कमैचा गांव निवासी एक वर्षीय बच्ची अपनी बड़ी बहन के साथ प्राथमिक विद्यालय डिहवा गई थी। दोपहर में बड़ी बहन ने अपनी छोटी बहन को घर के पास चांदा बाजार स्थित हाइवे किनारे छोड़ा और दोबारा विद्यालय लौट गई। बच्ची के घर न पहुंचने पर परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने उसकी तलाश शुरू की।
परिजनों ने बच्ची का पता न चलने पर डायल 112 पर सूचना दी। इसके बाद यह जानकारी पुलिस अधीक्षक तक पहुंची। एसपी के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने एक घंटे के भीतर बच्ची को कादीपुर-चांदा मार्ग पर अरजो गोपालपुर मोड़ के पास से बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान ईशीपुर निवासी अरविंद मुसहर उर्फ बिंदे पुत्र राज भुवन के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर रही है।पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं। बच्ची के सुरक्षित मिलने पर परिवारजनों सहित पूरे क्षेत्र में राहत की लहर दौड़ गई है। पुलिस अधीक्षक ने बच्ची को बिस्किट और चिप्स देकर दुलार भी किया।
सीएम डैश बोर्ड के सुल्तानपुर कानून-व्यवस्था फिसड्डी
शासन की नजर में जिले की कानून-व्यवस्था लगातार छह माह से लगातार फिसड्डी साबित हुई है। अधिकारियों के दावे कामयाब नहीं हो सके हैं। सीएम डैश बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक जिले की कानून-व्यवस्था की रैंक जून में 68वीं, जुलाई में 70वीं, अगस्त में 67वीं, सितंबर में 74वीं और अक्तूबर में 72वीं रही।








