बीकापुर ।बिजली बिल राहत योजना के तहत उपखंड क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अलावा विद्युत उपकेंद्र तारुन, हैदरगंज, गयासपुर, मंगारी सहित सभी विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। इसके अलावा उपखंड के सभी विद्युत उपकेंद्र कार्यालय पर भी बकाया विद्युत वितरण का आयोजन हुआ।
एसडीओ संदीप यादव ने बताया कि सभी विद्युत उप केन्दो पर कुल मिलाकर 245 ओटीएस और 16 लाख रुपए की बकाया विद्युत बिल वसूली की गई। तथा विद्युत बिल न जमा करने पर 118 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन विच्छेद किया गया। बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। विद्युत कैंप में संबंधित अवर अभियंता, लाइन मैन विद्युत कर्मी और विद्युत सखी मौजूद रही। बताया कि बकाया विद्युत वितरण जमा करने पर बड़े बकाएदारो की आरसी भी जारी कराई जाएगी।








