लिटिल फ्लावर स्कूल ने मनाया 10 वां स्थापना
धूमधाम से आयोजित हुआ वार्षिक दिवस समारोह
(प्रदीप पांडेय संवाददाता)बीकापुर,अयोध्या।लिटिल फ्लावर स्कूल, कल्याण भदरसा में स्थापना के एक दशक पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वार्षिक दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी नगर राजेश कुमार तथा विशिष्ट अतिथि लेफ्टीनेंट कर्नल रेखा अंजनी रहीं। अतिथियों ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सांस्कृतिक संध्या में विद्यालय के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य, गीत, नाटक, देशभक्ति प्रस्तुतियाँ और समूहगीतों के माध्यम से सबका मन मोह लिया। विभिन्न घरानों के रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों को लगातार बांधे रखा। कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से रात 8:30 बजे तक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथियों ने बच्चों के उत्साह और प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय न सिर्फ शिक्षा, बल्कि संस्कार और व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए प्रेरणादायी संदेश भी दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य बीजू वर्गीस ने बताया कि दस वर्षों की यह यात्रा शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के सहयोग से सफल हुई है। आगे भी विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षा और संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। विद्यालय के प्रबंधक जोहान जोसेफ ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में स्कूल नई ऊँचाइयों को छूने के संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।








