चौरे बाजार में आयोजित बकाया विद्युत बिल वसूली विद्युत कैंप
(प्रदीप पांडेय,संवाददाता)बीकापुर,अयोध्या।बिजली बिल राहत योजना के तहत शुक्रवार को मलेथू कनक गांव में विद्युत उपकेंद्र बीकापुर द्वारा विद्युत बिल वसूली कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 31 विद्युत उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन ओटीएस किया गया और साढ़े तीन लाख रुपए बकाया विद्युत बिल की वसूली की गई। बकाया विद्युत बिल न जमा करने पर 40 विद्युत उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई। विद्युत कैंप में अवर अभियंता शैलेश यादव, लाइनमैन घनश्याम यादव और विद्युत कर्मी शामिल रहे। विद्युत कैंप शाम तक चलता रहा। विद्युत उपकेंद्र मंगारी द्वारा चौरे बाजार में आयोजित विद्युत कैंप में एसडीओ संदीप यादव, जेई कुलदीप, और विद्युत कर्मी शामिल रहे। इसके अलावा उपखंड क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र तारुन, हैदरगंज, गयासपुर, सहित सभी विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। एसडीओ संदीप यादव ने बताया कि सभी विद्युत उप केंद्रों के अवर अभियंता को अपने-अपने क्षेत्र में क्रमवार नियमित बकाया विद्युत वसूली कैंप का आयोजन किए जाने का निर्देश दिया गया है। आयोजित किए गए विद्युत कैंपो में संबंधित उपकेंद्र के अवर अभियंता, लाइन मैन विद्युत कर्मी और विद्युत सखी मौजूद रही।
आयुष्मान कैंप में 24 लाभार्थी का हुआ रजिस्ट्रेशन

बीकापुर,अयोध्या।विकासखंड बीकापुर क्षेत्र के नुवावा बैदरा ग्राम सचिवालय पर शनिवार को आयुष्मान कैंप का आयोजन किया गया। आयुष्मान कैंप मे 70 वर्ष से अधिक की उम्र पूरी कर चुके बुजुर्गों तथा सूची में शामिल अन्य लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनाया गया। आयुष्मान मित्र नवीन पांडेय ने बताया कि आयुष्मान कैंप में 24 लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। इस मौके पर आयुष्मान मित्र नवीन पांडेय, प्रधान राम जियावन, एएनएम, गांव की आशा कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद रहे। बताया कि आयोजित आयुष्मान कैंप के दौरान सर्वर डाउन होने एवं नेटवर्क की दिक्कत के चलते समस्या उत्पन्न हुई।
आयुष्मान कार्ड का रजिस्ट्रेशन करते फोटो








