Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में सांसद व विधायक के प्रयास से विकलांगो की सुविधा के लिए लगा कैंप..

  • दिन भर लगी रही भीड़,रेलवे,वाहन पास के लिए हुई जांच

सुल्तानपुर।सांसद मेनका गांधी व भाजपा विधायक विनोद सिंह की पहल पर तहसील सदर के सभा कक्ष में कृत्रिम व सहायक उपकरण, वितरण एवं परीक्षण और रेलवे व बस पास के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो विकलांगो ने पंजीयन कराया।

विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।सांसद के प्रयास से कैंप लगाया गया।पूरे दिन प्रतिनिधि रंजीत सिंह ,शशिकांत पांडेय,विजय रघुवंशी जमे रहे। रेलवे की तरफ से पहुंची टीम ने 250 दिव्यांगों को पास जारी करने के लिए प्रक्रिया शुरू की।एलिमको व चिकित्सकों की टीम ने आंख और ट्राइसाइकिल के लिए चिकित्सीय परीक्षण किया। समाज कल्याण और रेलवे अफसरों का जमावड़ा रहा।सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जयसिंहपुर में शिविर का आयोजन किया जायेगा।इस मौके पर तहसीलदार अरविंद तिवारी, बीडीओ दूबेपुर,कूरेभार,कुड़वार के साथ ही प्रमोद पांडेय भी मौजूद रहे।लाभार्थियों के लिए पेय जल की व्यवस्था रही।