Thursday, January 8, 2026
Light
Dark

खनन माफियाओं का काला कारोबार जारी :-कड़ाके की ठंड में मिट्टी खुदाई का कार्य जोरो पर

बीकापुर,अयोध्या।खनन करने वाले माफियाओं का मनोबल इस तरह बढ़ गया है कि बिना किसी सूचना के मिट्टी के खुदाई का कार्य करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। जब तक जिम्मेदारों को खनन की जानकारी होती है तब तक उनका काम पूरा हो चुका होता है।

कड़कड़ाती ठंड का लाभ लेकर कोतवाली बीकापुर के गंडई ग्राम सभा में रविवार की बीती रात आधे दर्जन ट्रैक्टर ट्राली लेकर खनन माफिया द्वारा जेसीबी से गौचर की जमीन पर जहां शव भी दफनयें गए हैं। वहीं शीशम के छोटे-छोटे पेड़ों को रौदते और मिट्टी खोदकर ट्राली से बाहर ले जाने की जानकारी रात लगभग 11:00 बजे स्थानीय पुलिस को जागरुक व्यक्ति द्वारा सूचना दिए जाने पर हरकत में आई पुलिस तो कहीं जाकर अवैध हो रहे खनन का काम रुक सका है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में तरह-तरह की चर्चा होती देखी जा रही है कुछ लोग गांव के गौचर जमीन में मिट्टी की खुदाई में स्थानीय प्रधान का हाथ मान रहे हैं। तो कुछ लोग राजस्व और खनन विभाग के सहयोग से खुदाई करने की चर्चा करते देखे जा रहे हैं। गांव के जागरुक व्यक्ति ने अपना नाम छपने से मना करते हुए कहा कि इसी तरह से मनोबल खनन माफियाओं का बढ़ता रहा और इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो पूरी ग्राम सभा को खनन माफिया तालाब के शक्ल में तब्दील कर देंगे।