Friday, April 4, 2025
Light
Dark

बजट 2023 पर हमारे एक्सपर्ट की राय:-कॉमर्स प्रवक्ता शैलेश सिंह बोले बजट में युवाओं के लिए काफी कुछ है खास…

  • .बजट 2023 से जल्द ही मिलेंगे रोजगार के अवसर
  • -लोकलुभावन नही बल्कि बजट 2023 में हर वर्ग का ध्यान

सुल्तानपुर।आम बजट 2023 को लेकर देश मे हर वर्ग,नौकरी पेशा में काम करने वाले लोगो मे चर्चा जारी है।दस्तक भारत न्यूज भी लगातार बजट 2023 में क्या कुछ खास है एक्सपर्ट्स से जानने का प्रयास कर रहा है।

इस बीच तमाम ऐसे भी लोग रहे जो बजट के बाद बेबाकी से लगभग सभी पहलुओं पर बात भी कर रहे है। पढ़िए बजट पर क्या हैं लोगों की राय…

राजकीय इंटर कॉलेज के वाणिज्य प्रवक्ता शैलेश सिंह( Commerce Expert Shailesh Singh) ने कहा कि आज बजट जो पेश किया गया है,इस बजट से लोगों का एक लंबे समय का इंतजार खत्म हो गया है।काफी समय से टैक्स स्लैब में परिवर्तन में नए और पुराने टैक्स विकल्प दिया जा रहे थे, उसी का विस्तार है ।इससे निश्चित रूप से करदाताओं को राहत मिली है।इसी कारण से कई राजनैतिक दल ये भी कह रहे हैं कि यह बजट आगामी चुनावों को देखते हुए प्रस्तुत किया गया है।परन्तु निश्चित रूप से बजट 2023 मध्यम वर्गीय और विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्तियों को इस तरह के बजट का इंतजार खत्म हो गया हैं।

  • बजट 2023 से बाजार में मांग (Demand) का होगा विस्तार

एक विशेष बात यह है कि इस बजट से निश्चित रूप से बाजार में पैसा बढ़ेगा क्योंकि विभिन्न प्रकार की विनियोग और बचत योजनाओं में जो पैसे लोग जमा करते थे,कर भार से बचने के लिए ,अब नए टैक्स प्रावधानों में उन जमाओं /विनियोगों को नहीं करना पड़ेगा। इससे एक तरफ तो लोगों पर कर का भार कम पड़ेगा दूसरा लोग विभिन्न प्रकार की बचत योजनाओं में पैसा न जमा करके उस पैसे को खर्च कर सकेंगे। इससे निश्चित रूप से बाजार में मांग का विस्तार होगा और आने वाले समय में रोजगार के क्षेत्र में भी जरूरी प्रगति होगी।

  • बजट 2023 में इन्फ्रास्ट्रक्चर से सृजित होंगे रोजगार के अवसर

वाणिज्य प्रवक्ता शैलेश सिंह ने बताया कि सरकार ने भविष्य को देखते हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्चे को और अधिक बढ़ाया है। निश्चित रूप से इन्फ्रास्ट्रक्चर पर जो खर्चा बढ़ेगा उससे भी रोजगार के अवसर बढ़ने तय हैं ।इससे विकास की गति और तेज होगी।

  • फिशरीज (Fisheries) पर सरकार का नया प्रयोग

सरकार ने अलग अलग क्षेत्रों में बजट प्रावधान किए हैं,जिसमें फिशरीज़ के लिए भी इस बार काफी पैसा आवंटित किया गया है, यह भी एक क्षेत्र है जिसकी तरफ पूर्व के बजटों में उतना ध्यान नहीं दिया गया था।इससे भी फायदा होगा। कुल मिलाकर सरकार का ध्यान इस बात पर है कि बाजार में मांग बनी रहे,रोजगार के अवसर बढ़े।कुल मिलाकर इस बजट को अच्छा बजट कहा जा सकता है।