Saturday, December 13, 2025
Light
Dark

बीकापुर के थाना समाधान दिवस में इंस्पेक्टर ने सुनी समस्याएं, नदारद रहे राजस्व अफसर

(प्रदीप पांडेय संवाददाता)बीकापुर,अयोध्या।कोतवाली बीकापुर परिसर में प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।समाधान दिवस में कुल 24 शिकायतें आई। जिसमें 18 शिकायतें राजस्व के मामलों और 06 शिकायते पुलिस विभाग से संबंधित रही।जिस पर बीकापुर इंस्पेक्टर ने कुछ शिकायतों का निस्तारण भी किया।

थाना समाधान दिवस में तहसील का कोई भी प्रशासनिक और न्यायिक अधिकारी मौजूद नहीं रहे उनके इंतज़ार में कुर्सियाँ उनकी राह देखती रही। जानकारी के मुताबिक मतदाता सूची एसआईआर फॉर्म दुरुस्तीकरण एवं चुनाव आयोग की मीटिंग के चलते राजस्व अधिकारी समाधान दिवस में नहीं आ सके।जिससे राजस्व समस्या का निस्तारण पाने के लिए दूर दराज से आए फरियादियों के चेहरे पर मायूसी दिखाई पड़ी।