Thursday, January 8, 2026
Light
Dark

अयोध्या में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन:-02 नशा तस्करों को भेजा जेल

बीकापुर,अयोध्या।जिले के वरिष्ठ पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में अपराधियों पर सख्त एक्शन करने के लिए अभियान जारी है ।बीकापुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।मिली जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान जलालपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पुलिया के पास से पुलिस टीम ने एक ई रिक्शा की तलाशी में दुर्गेश तिवारी उर्फ पप्पू और राजन के पास से तकरीबन कुल 24 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया।

पुलिस कानूनी कार्रवाई करते ई रिक्शा को कब्जे में लेकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस टीम के हत्थे चढ़े दोनों तस्करों की पहचान बीकापुर और इनायत नगर क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है। जिनके पास से पुलिस को 12/12 ग्राम स्मैक मिली है पकड़े व्यक्तियों के खिलाफ थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अवैधानिक कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी रहेगा। इस कार्यवाही से क्षेत्र में सक्रिय नशा माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है।