Friday, December 26, 2025
Light
Dark

अयोध्या में कड़ाके की ठंड,हीटर बना मौत का कारण:-36 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत


बीकापुर,अयोध्या। जनपद के थाना कोतवाली बीकापुर अन्तर्गत पुलिस चौकी मोतीगंज स्थित ग्राम पंचायत रामपुर जोहन(रामगंज बाजार)का है। जहां के मूल निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय उर्फ मथुरा पांडेय अपने निवास से हर दिन की भांति अयोध्या में गनमैन की ड्यूटी करने गए थे।वही घर पर जेष्ठ पुत्री शिखा पांडेय उर्फ बिट्टू घर में अकेली थी ,जोकिं स्नान के बाद कड़ाके की ठंड में विद्युत हीटर से आग तापते समय हीटर की चपेट में आई और दर्दनाक मौत हो गयी थी। वही जब शाम को पिता मथुरा प्रसाद पांडेय अयोध्या से घर आए तो देखा की बेटी बाहर कहीं दिख नहीं रही जबकि शिखा पांडेय हर दिन की भांति बाहर ही खड़ी मिलती थी, जैसे ही घर का मेंन गेट खोला तो धुआ के साथ बदबू देख चिल्लाऐ और कहां मेरे घर में आग लगी है। जहां पर पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया पर धुएँ में इतनी बदबू थी कि अंदर घुसने में दम घुट रहा था। किसी तरह अंदर घुसने पर देखा कि मृत्यु शिखा पांडेय हीटर से चिपकी मिली साथ-साथ बड़ी मात्रा में जली हुई थी, जिसका एक दाहिना हांथ और बांयां पैर जल कर अलग हो गया था।

बताते चलें कि बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय की पत्नी लगभग 11 वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी छोटा लड़का प्रमोद पांडेय दिल्ली में रहता है।उक्त घटना की जानकारी उपरांत थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष नायब तहसीलदार हरंटीनगंज आनन्द प्रकाश राय फॉरेंसिक टीम व चौकी मोतीगंज के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। जहां पर नायब तहसीलदार आनन्द प्रकाश राय की उपस्थिति में पंचनामा भर कर शव को पीएम हाउस भेजा गया।