बीकापुर,अयोध्या(प्रदीप पांडेय)।सब्जी खरीदने बाजार गए युवक को मारने पीटने और धमकी देने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी निवासी विवेक शुक्ला ने बताया कि दो दिसंबर को वह अपने गांव की बाजार दराबगंज में सब्जी व घरेलू रोजमर्रा का कुछ सामान खरीदने गया था। जब वह दुकान पर सब्जी खरीद रहा था उसी समय तोरो माफी सीताकुंड निवासी मिथुन भी आ गये और सब्जी के लिए जो गोभी उन्होंने ली थी उसी को उनके हाथ से लेकर गाली गलौज करने लगा। जब उन्होंने गाली देने से मना किया तो मिथुन द्वारा उनके साथ मारपीट की जाने लगी।आरोपी मिथुन के साथ दो लोग और थे। जब भीड. इकट्ठा हुई तब मिथुन जान से मारने की धमकी देकर चला गया। वह डर की वजह से समय से नही आ पाया। इंस्पेक्टर अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।








