बीकापुर।हैदरगंज थाना क्षेत्र के गंगानगर के पास युवक की हत्या अवैध संबंधों को लेकर हुई थी। पुलिस ने बगल के गांव के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि हैदरगंज क्षेत्र के रखौना गांव निवासी विजय विश्वकर्मा (35) मंगलवार की शाम लगभग छह बजे घर से बाइक लेकर हैदरगंज बाजार की तरफ निकले थे। बाद में हैदरगंज-फुलौना मार्ग पर गंगानगर के पास गड्ढे में उनका शव मिला था। घटनास्थल पर बाइक के पास एक तमंचा मिला था। शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की गई।मृतक की सीडीआर निकाली गई तो आखिरी कॉल बगल के गांव बेलाराम बाग निवासी अरुण की निकली।
छानबीन में पता चला कि आरोपी की मां से मृतक फोन पर बात करता था। यह बात उसे नागवार गुजर रही थी। इसे लेकर उसने कई बार आपत्ति जताई थी। मंगलवार की शाम को आरोपी ने अपनी मां का सिमकार्ड निकालकर अपने फोन में लगा लिया था।मां के ही नंबर से आरोपी ने युवक से संपर्क करके गांव के बाहर बुलाया। उसके ही बाइक पर पीछे बैठकर कहीं जाने लगा।गंगानगर के पास पहुंचने पर उसने युवक की पीठ पर पीछे से चाकू से वार किया। बाइक लेकर लड़खड़ाते हुए वह नीचे गिरे तो युवक ने उनका गला रेत दिया और खेत में छिप गया। बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व अन्य सामान बरामद हुआ है।
आरोपी के घर पर बढ़ई का काम करने गया था मृतक पुलिस के अनुसार मृतक बढ़ई का काम करता था। काफी समय पहले वह आरोपी के घर पर कुछ काम करने गया था। वहीं से वह आरोपी की मां के संपर्क में आया था। दोनों में लंबे समय से बातचीत होती थी।आसपास के लोगों में भी इसकी चर्चा थी। आरोपी इस बात से काफी चिढ़ता था और मृतक से रंजिश रखता था। पूर्व में भी उसने कई बार मृतक को आगाह किया था। फिलहाल सीओ बीकापुर पीयूष के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए। जल्द ही आरोपियों की अरेस्टिंग की जाएगी।एस ओ विवेक राय को निर्देशित किया गया है।








