बीकापुर,अयोध्या।तहसील क्षेत्र के गांव कटारी गाँव के पंचायत भवन पर डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के बैनर तले कड़कड़ाती ठंड व शीतलहर के मौसम में समाजसेवी व अधिवक्ता सुशील कुमार पांडेय ने गरीबों के बीच जाकर ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरण कर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान वापस लाने का कार्य किया। कम्बल वितरण कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रपति डाक्टर राजेंद्र प्रसाद व डाक्टर भीमराव अंबेडकर को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
डॉ राजेंद्र प्रसाद विकास समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सुनील कुमार श्रीवास्तव बे कहा कि अच्छे कार्य को करने में बाधाएं तो बहुत आती है आप सभी बड़ों का आशीर्वाद रहा और ईश्वर ने हमें सुरक्षित रखा तो अपने जीवन काल में दस लाख कम्बल बांटने के लक्ष्य को जरूर पूरा करेंगे। अब तक समिति के माध्यम से एक लाख से अधिक कम्बल बांटे गए है।इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार डा दिनेश तिवारी, आरोग्य सेविका रूबी, गायत्री, के एस मिश्र ऋषिकेश तिवारी, अजय पाल तिवारी, महावीर , अंशुमान तिवारी “रिशु”, सियाराम, रामशरन, हीरालाल, शिवांश शिब्बू, सतेंद्र, राम प्रकाश, कुनाल तिवारी दुर्गेश अजीत ललित दूबे आदि लोगों की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों में कम्बल वितरण कार्यक्रम का समापन हुआ ।






