Thursday, April 10, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में पुलिस जवानों को खेल की प्रति जागरूक करने के लिए आयोजन जरूरी-ADG

40 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द ने पुलिस प्रशिक्षण कैंपस में किया स्मृति चिन्ह भेंट

सुल्तानपुर। देश के युवा पुलिस जवानों को खेल की प्रति जागरूक करने की सरकार की मंशा को चरितार्थ करते हुए 40 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता ( महिला / पुरुष) लखनऊ जोन का शुभारंभ गुरुवार को पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय कैंपस स्थित बैडमिंटन हॉल में किया गया। तीन दिवस तक चलने वाले महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन
अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनन्द ने स्मृति चिन्ह भेंटकर किया।

युवा महिला पुलिस अधिकारियो को सेहतमंद बनाने मे खेल का अपना महत्व है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 18 तारीख तक यह खेल प्रतियोगिता चलेगा।जिला पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि यह बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है जो 3 दिन तक चलेगा। खेल में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) बृजेश कुमार मिश्र ने बताया बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले महिला पुरुष खिलाड़ियों की सुविधा को पहले से ध्यान में रखा गया है। उनको प्रोत्साहित करने के साथ साथ अन्य जनपदों से आए युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए हाल ब्यवस्थित करवा दिया गया है। इस मौके पर सीओ ट्रैफिक / लाइन रमेश, सीओ प्रशिक्षण करन सिंह, आर.आई. आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे |