Reason behind on name Dastak Bharat
“दस्तक भारत” नाम ही सांकेतिक है। हमारे हर पत्रकार की दस्तक रहेगी भारत की चेतना पर,हमारी पत्रकारिता का उद्देश्य यथार्थ वाली खबर को आपके सामने रखना है। जिससे हजार बार बोले जाने वाला झूठ,कही सच ना बन जाए”
शासित कानून और अधिकार क्षेत्र इस वेबसाइट और/या सेवाएं के इस्तेमाल पर सामने आए विवादों सहित अन्य मसलों में निपटारा भारतीय कानूनों के अनुसार ही होगा। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो यह कानून के सैंद्धांतिक नियमों के खिलाफ माना जाएगा। वहीं पार्टियां इस बात से भी अपरिवर्तनीय रूप से सहमत होंगी कि कंपनी के नियम-शर्तों से संबंधित कोई दावा और विवाद के निपटाने का अधिकार क्षेत्र उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर न्यायालय में ही होगा।