Friday, April 18, 2025
Light
Dark

Sultanpur News:-खान पान गुणवत्ता को ताक पर रखकर खूब बिकी मिलावटी मिठाई,अफसर मौन

  • जिले के अवंतिका होटल के लड्डू में मिला कंकड़
  • मधुबन स्वीट्स ने उड़ाया डिजिटल इंडिया नियमों की धज्जियां

सुल्तानपुर।भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन के त्‍योहार में बिना मुंह मीठा किए कोई भाई कैसे रह सकता है। बहन भाई की पसंद की मिठाई का विशेष ख्याल रखती हैं।जिले में मिठाई की बड़ी और छोटी दोनो तरह की दुकानों पर जमकर भीड़ देखने को मिली।रक्षा बंधन पर बढ़ती मिठाई की मांग को लेकर मिलावटी मिठाई बेचने का सिलसिला जारी रहा और खाद्य महकमें के जिम्मेदार अफसर घर पर छुट्टी का आनंद लेने में व्यस्त रहे।जिले के किसी भी अफसर ने न तो कही पर भी नकली खोवे व मिलावटी मिठाई को लेकर छापेमारी की और न ही नमूना एकत्रित किया ।   

   बस स्टेशन पर स्थित अवंतिका स्वीट्स के लड्डू में कंकड़ मिलने का मामला सामने आया है।जिले के बन्धुवकलां निवासी अजीत शर्मा के अनुसार मिठाई की गुणवत्ता को लेकर जब उन्होंने अवंतिका स्वीट्स के नम्बर पर ऑनलाइन शिकायत किया तो ग्राहक की शिकायत सुनने की बजाय फोन काट दिया गया।पीड़ित ने बताया कि प्रतिष्ठान कर्मी के व्यवहार से वह असन्तुष्ट है।

वही दूसरी ओर बस स्टेशन पर स्थित मधुवन स्वीट्स के संचालक का मनबढ़ रवैया सामने आया है।जहां पर एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन को बढ़ाने का प्रयास कर रही तो वही मधुबन स्वीट्स के मालिक डिजिटल भुगतान लेने को तैयार नही हैं।डिजिटल भुगतान करने पर संचालक की तरफ से मनबढ़ तरीके से असंतोष जनक जबाब दिया जा रहा है।ग्राहकों में कुल भूषण प्यागीपुर,शकील अंसारी व अंजनी ने बताया कि बैंक में लगातार कई छुट्टी होने जाने से नगदी की समस्या है।इतना ही नही कई ग्राहकों ने मधुबन स्वीट्स के मिठाई की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए है। ऐसे में अब आप अंदाजा लगा सकते है रक्षा बंधन के त्योहार पर किस तरह से मिठाई व्यापारी आम जन मानस के सेहत से खिलवाड़ कर रहे है औऱ जिम्मेदार अफसर मौन बने हुए है।