Friday, December 26, 2025
Light
Dark

सुल्तानपुर में तीसरी नजर से होगी गांवों की सुरक्षा,जिले के इस गाँव में ‘हर घर कैमरा’ पहल की हुई शुरुआत…

  • भण्ड़रा ग्राम सचिवालय पर एसओ ने ग्रामीणों को किया जागरूक

कुड़वार,सुल्तानपुर(इन्द्रसेन दुबे,संवाददाता)।विकास और खुशहाली के लिए अनिवार्य शर्त है मजबूत कानून व्यवस्था।प्रदेश की योगी सरकार ने सुदृढ़ कानून व्यवस्था को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी हैं. लगातार मजबूत किए जा रहे सुरक्षा तंत्र के लिहाज से न सिर्फ शहर बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुकम्मल ध्यान दिया जा रहा है. देहात के इलाकों पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने की ‘हर घर कैमरा’ योजना अब सुल्तानपुर जिले के गाँव मे पहुँच गयीं है।भण्ड़रा गांव के निवासी खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं।अब ग्राम पंचायत भवन पर ‘तीसरी आंख’ का पहरा है।

स्थानीय कुड़वार ग्राम प्रधान सतई राम ने ग्राम सचिवालय पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया।इस मौके पर एसओ कुड़वार गौरी शंकर पाल ने ग्रामीणों के ‘हर घर कैमरा’ के बारे जागरूक किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान सतई राम निषाद, उपनिरीक्षक राम विलास यादव, राम लला दूबे,शेष बहादुर सिंह, धर्मेंद्र तिवारी,राज बहादुर सिंह, सुरेश दूबे आदि कई लोग मौजूद रहे।