
- होटल में कामगीर व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन हेतु बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जीमंडी सहित विभिन्न स्थानें पर चला रेस्क्यू आपरेशन।
सुलतानपुर।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश पर स्ट्रीट पर रहने वाले बच्चों व भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वासन के लिए जिला प्रोबेशन व बाल संरक्षण अधिकारी वी पी वर्मा ने जिला बाल संरक्षण इकाई,विशेष किशोर पुलिस इकाई,बाल कल्याण समिति, महिला शक्ति केन्द्र, श्रम विभाग तथा चाइल्ड लाइन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
जिसमें बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सब्जीमंडी तथा बाजार के विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रकार के बच्चों के संबंध में छान-बीन किया गया। तथा दुकानदारों से बच्चों को बाल श्रम न कराये जाने की चेतवानी दी गयी। जन-सामान्य को बाल श्रम व भिक्षावृत्ति जैसी बुराईयों के संबंध में जन जागरूक किया गया। बाल श्रम में लिप्त पाये गये बच्चों का आधार चेक किया गया जिसमें उनकी आयु 18 वर्ष के ऊपर पायी गयी।
अभियान में सदस्य बाल कल्याण समिति ओम प्रकाश तिवारी, अंलकृता उपाध्याय, अनुराग तिवारी, प्रकाश चंद्र, श्रम परिर्वतन अधिकारी, प्रेम प्रकाश तिवारी, प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, अतहर खान, उप निरीक्षक, विशेष किशोर पुलिस इकाई, श्रीमती रूपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी, रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी, सरोज यादव, जिला समन्वयक, श्वेता रावत, स्मिता सिंह, महिला आरक्षी, विशेष किशोर पुलिस इकाई, अर्चना पाल, संदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहें।