Saturday, April 19, 2025
Light
Dark

डीपीआरओ साहब! सुल्तानपुर के गांवों में बजबजा रही है नालिया ,केवल कागजों में जारी है साफ सफाई..

  • स्वच्छता मिशन का उड़ाया जा रहा है माखौल।

बल्दीराय,सुल्तानपुर। डीपीआरओ साहब आपके सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान का पालन केवल विद्यालयों में दिखा रहे है।जबकि ज्यादातर गांवों नालिया बजबजा रही है।

फिलहाल डीपीआरओ के इस निर्देश पर बल्दीराय ब्लाक के दर्जनो सफाई कर्मियों ने टोली बनाकर गांवों की तिथिवार सफाई करने के अभियान शुरू कर दिया है। सफाई कर्मी टोली बनाकर गांवों में पहुंचना शुरू कर दिए है।यह सफाई कार्य सिर्फ प्राथमिक विद्यालयों तक ही सिमट कर रह गया है और गांवों की नालियां बजबजा रही हैं

डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला (DPRO Abhishek Shukla Sultanpur) के निर्देश पर 5-5 सफाई कर्मियों को टोली बनाकर राजस्व गांवों की सफाई का 1 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चला। बुधवार को नन्दरई, बिही निदूरा, दरियापुर, जगदीशपुर,डेहरियावा,बलीपुर,सरायबग्घा,जरईकला,दक्खिनगांव,पटेला,मोहम्मद काजी,कांपा, नरसडा, विरधौरा, पिपरी,भवानी गढ़,रैंचा,सुखबड़ेरी में सफाई कार्य किया जा रहा है।जिसमे चक्कारी भीट,हैधनाकला, आलामऊ, पटैला,रैना जगदीशपुर,बघौना,भवानीपुर,सैनी,असरखपुर,भवानीगढ़,विरधौरा ,मिझूठी ग्राम पंचायतों में ठीक ढंग से सफाई कार्य किया गया है।

पता चला है यह अभियान सिर्फ विद्यालयों व प्रधानों के द्वार तक सफाई कार्य सीमित रहा। जबकि गांव की गलियां व नालिया गंदगी से पटी है। वही डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने बताया कि गांवों में टोली बनाकर सफाई कर्मियों को भेजा जा रहा है।स्वच्छता मिशन के प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।