प्रदीप पांडेय..बीकापुर..अयोध्या।आनंद कबड्डी एवं बाल कल्याण अकादमी डाभासेमर मे आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को अंकुर खत्री ने सम्मानित किया।मुख्य अतिथि के रूप में अंकुर खत्री ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आनंद कबड्डी में बाल कल्याण अकादमी के उदयीमान बालक बालिका खिलाड़ीयों को भविष्य में हर तरह की सहायता करने का आश्वासन भी दिया, श्री खत्री खुद भी एक खिलाड़ी होने से वे खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए श्री खत्री ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत, टीम भावना, अनुशासन और रणनीति सिखाने वाले इस खेल के महत्व को भी समझाया साथ ही उन्हें कड़ी मेहनत, सही पोषण और मानसिक दृढ़ता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि यह खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और विरासत का हिस्सा भी है। जो युवाओं को स्वस्थ और सक्रिय रखता है, कबड्डी सिर्फ एक खेल ही नहीं, बल्कि एक परंपरा, एक जुनून और एक विरासत का प्रतिनिधित्व भी करता हैं यह आपको शारीरिक रूप से मजबूत और सहनशील बनाता है आपको पल भर में निर्णय लेने होते हैं, प्रतिद्वंद्वी की रणनीति समझनी होती है और दबाव में शांत रहना होता है यह आपकी एकाग्रता और मानसिक चपलता बढ़ाता है, जीत-हार को खुले मन से स्वीकार करते हैं। और अनुशासन में रहकर लक्ष्य प्राप्त करते हैं, श्री खत्री ने खिलाड़ियों पर हमें गर्व करते हुए कड़ी मेहनत, सही पोषण, मानसिक रूप से मजबूत रहने की टिप्स देते हुए खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
सम्मान समारोह में आलोक तिवारी जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ, आनंद कबड्डी एवं बाल कल्याण अकादमी अयोध्या के कोच राकेश मौर्य एवं उपेंद्र शुक्ला द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया, कबड्डी कोच बिंदु यादव वीरेंद्र सिंह , देवेंद्र मोर्य आदित्य सिंह एवं आदर्श यादव।बताते चलें कि आनंद कबड्डी एवं बाल कल्याण एकेडमी अयोध्या के ही नहीं अपितु अयोध्या मंडल के जगह-जगह से कबड्डी बालक एवं बालिका खिलाड़ी निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं आनंद कबड्डी अकादमी की तरफ से समय-समय पर इन कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी के खेल में ही नहीं बल्कि उनके शिक्षण कार्य में भी सहयोग किया जाता है आनंद कबड्डी अकादमी में कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा कबड्डी खेल की तकनीकी जानकारियां खिलाड़ियों को दी जाती हैं, एकेडमी में लगभग 55 बालक बालिका खिलाड़ी कबड्डी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं इस कबड्डी अकादमी को जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों राहुलवर्मा, आलोक, बलराम यादव, नितिन यादव, यदुनंदन वर्मा, वंश गोपाल जयसवाल, उमेश कुमार के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है, आनंद कबड्डी एवं बाल कल्याण एकेडमी का उद्देश्य ही सुदूर ग्रामीण अंचल के प्रतिभावान खिलाड़ियों को कबड्डी में उज्जवल भविष्य संभालने के लिए प्रशिक्षण देना है।
सम्मानित खिलाड़ियों के साथ खत्री की फोटो








