Saturday, December 20, 2025
Light
Dark

राष्ट्रीय सेवा भारती के संयुक्त महामंत्री विजय पौराणिक ने की समीक्षा बैठक


प्रदीप पांडेय..बीकापुर..अयोध्या विजय पौराणिक जी ने सेवा भारती अयोध्या विभाग की कार्यकारिणी एवं जिला टोली के साथ बैठक कर विभाग में संचालित सेवा कार्यों की समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाओं, सेवा विस्तार और संगठनात्मक संरचना पर सार्थक चर्चा की गई।

श्री पौराणिक जी के इस प्रवास से सेवा भारती अयोध्या विभाग के सेवा कार्यों को नई दिशा, ऊर्जा एवं गति प्राप्त हुई, जिससे समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के संकल्प को और अधिक सुदृढ़ता मिली।
उक्त अवसर पर उमेश जी प्रांत मंत्री , त्रिभुवन जी प्रांत स्वावलंबन प्रमुख , आदर्श सिंह ” ऋषभ” विभाग महामंत्री , इंद्रप्रकाश जी कोषाध्यक्ष , अभिनव जी संरक्षक , अनीश जी , प्रेम चंद जी महानगर अध्यक्ष , आभा सिंह जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपेंद्र जी एवं विभाग एवं महानगर के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति में बैठक करके मार्गदर्शन करके कार्यों नये सिरे से कार्यों में गति लाने पर बल दिया है। पदाधिकारी एवं सदस्यों की फोटो