Saturday, December 20, 2025
Light
Dark

सड़क दुर्घटना में घायल का CHC बीकापुर में हुआ त्वरित उपचार, हालात स्थिर

दुर्घटना से चोटहिल गम्भीर सी एच सी में हुआ इलाज

(प्रदीप पांडेय,संवाददाता)बीकापुर..अयोध्या।क्षेत्र में चल रही डम्फर गाड़ियों से आए दिन दुर्घटनाएं होती देखी जा रही है। इनकी चाल रोड पर चलने वाले लोगों के समझ के बाहर ही दिखाई पड़ रही है। इस तरह की चर्चा करते हुए लोगों ने कहा है। की बुधवार की शाम लगभग तीन बजे सुधाकर पुत्र विनोद कुमार उम्र 17 वर्ष निवासी अग्निहोत्री का पुरवा (गींजा)साइकिल से नंदीग्राम भरत कुण्ड की तरफ जा रहे थे। तभी फैजाबाद की तरफ से आरही डंपर ने ऐसा झटका मारा की अयोध्या से प्रयागराज हाइवे पर जाने वाली सड़क पर बीकापुर में गुलाब गारमेंट के सामने गंभीर चोट खाने पर वहीं गिर कर बेहोश हो गया।

जिन्हें तत्काल सी एच सी बीकापुर लाया गया जहां शरीर में कई चोटों के चलते तथा दाढ़ी पर फट जाने से टांका आदि इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर द्वारा लगाया गया। लोगों ने बताया की घटना दिन में लगभग 3:00 बजे गुलाब गारमेंट के सामने हुई। जहां चोट खाने से लोगों की सुधाकर के प्रति सहानुभूति है वही आए दिन होने वाली डंपर गाड़ियों की घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।