Saturday, December 20, 2025
Light
Dark

अयोध्या जिले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में नई इकाई का गठन,पत्रकार हितों को मिलेगी मजबूती

(प्रदीप पांडेय,संवाददाता)बीकापुर,अयोध्या।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या की बैठक प्रेस क्लब सिविल लाइन के सभागार में संपन्न हुई जिसमें सदस्यता, नवीनीकरण, पत्रकार उत्पीड़न के निराकरण के साथ 2026 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया व तहसील अध्यक्षों का चयन हुआ। देवबक्श वर्मा को पुनः जिला अध्यक्ष, सुमित्रानंदन यादव उपाध्यक्ष, अवध राम यादव महामंत्री चुने गए।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की 2025 की जिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष देवबक्श वर्मा , उपाध्यक्ष- सुमित्रानंदन यादव, सुनील कुमार सिंह, शेख मोहम्मद इशहाक महामंत्री- अवध राम यादव, ओमप्रकाश वर्मा, पवन कुमार पांडे,
कोषाध्यक्ष- दयाशंकर मौर्य,मंत्री पद पर- कृष्ण सिंगर मिश्र, संपूर्णनंद बागी, पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संगठन मंत्री- जितेंद्र यादव, प्रचार मंत्री- ,रमेश कुमार शर्मा. ऑडिटर- राम केर सिंह, सदस्य कार्यकारिणी- राजेश कुमार पांडेय, हरिओम पांडेय, कपिल देव वर्मा, सील चंद, कुमकुम भाग्य,मनु कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मनोनीत हुए। विशेष आमंत्रित सदस्य में- प्रवीण कुमार चौहान, अजय कुमार पांडेय, विक्रम पाल सिंह, आनंद गोपाल सिंह, रामसनेही लोध, रामराज हरिओम पांडेय मनोनीत किए गए। इसी प्रकार मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष- हृदय राम मिश्र, बीकापुर तहसील अध्यक्ष- अशोक कुमार वर्मा,रुदौली तहसील अध्यक्ष- रवि प्रकाश गुप्त, सदर तहसील अध्यक्ष रामनाथ शर्मा, सोहावल तहसील अध्यक्ष दयाशंकर मनोनीत किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देवबक्श वर्मा ने कहा कि आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद अयोध्या अपनी कार्यकारिणी के बल पर प्रदेश में अपना सर ऊंचा किया है। बाबू बालेश्वर लाल के बताइए रास्ते पर चलते हुए संगठन आगे बढ़ रहा है आज जरूरत है कि संगठन के सभी साथियों को समाचार को लिखते समय अपनी लेखनी को निष्पक्ष भाव से समाज हित में चलना चाहिए ईर्ष्या द्वेेेष को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए, संगठन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल के सपनों को साकार करना होगा।जिला उपाध्यक्ष सुमित्रानंदन यादव ने कहा पत्रकारिता एक पुनीत कार्य है, इस पर समाज को बहुत ही विश्वास है, इस विश्वास को कायम रखना होगा तभी समाज का हित होगा।जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा बाबू बालेश्वर लाल जी ने जिस मनसा के साथ संगठन को बनाया था आज वह चरितार्थ होता नजर आ रहा है क्योंकि इसकी टहनियां अब पूरे देश में फैल चुकी है।तहसील अध्यक्ष हृदय राम मिश्र ने कहा की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है फिर भी शासन प्रशासन से अपेक्षित है सरकार को ग्रामीण पत्रकारों की तरफ ध्यान देना चाहिए।


जिला महामंत्री अवधराम यादव ने कहा संगठन की रीड उसकी कार्यकारिणी होती है संख्या बल के आधार पर संगठन आज प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकारों का संगठन हो गया है सरकार को ग्रामीण पत्रकारों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। बैठक को शेख मोहम्मद इशाक, कुमकुम भाग्य, मनु श्रीवास्तव, रवि प्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार वर्मा, रामसनेही, जितेंद्र यादव, पवन कुमार पांडेय, डॉक्टर दयाशंकर मौर्य, के यश मिश्रा, राजेश कुमार पांडेय आदि ने संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत बनाए जाने पर बल दिया ।अंत में जून जुलाई में अयोध्या जनपद में पत्रकार सम्मेलन कराई जाने पर विस्तृत चर्चा हुई तथा तहसील अध्यक्षों से अपेक्षा की गई की प्रदेश कमेटी के दिशा निर्देश के अनुसार इसी माह अपनी कमेटी का गठन कर ले जिससे सूची प्रदेश कार्यालय को भेजा जा सके।